राजनांदगांव

एक महिला समेत 3 पर कार्रवाई
राजनांदगांव, 10 नवंबर। विधानसभा चुनाव में वाहन चेकिंग के लिए बनाए गए बांस-बल्ली के बैरियर को चोरी कर छुपाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपियों में दो पुरूष और एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के समय बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस विभाग द्वारा गंडई-कवर्धा राजकीय मार्ग ग्राम लिमो में 50-50 नग बस एवं बल्ली का अस्थायी बैरिकेट बनाया गया था, जिसे 8 नवंबर की दरम्यानी रात आसपास के अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर ले गया था, जिस पर थाना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि, लोक सम्पत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में बांस एवं बल्ली को चोरी कर ले जाने वालों की पतातलाश किया गया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज देखा गया। जिसमें गांव के ही कुछ ग्रामीण परसराम पटेल, जिब्राहिल खान एवं एक महिला सभी निवासी ग्राम लिमो थाना गंडई को बैरिकेट में लगे बांस एवं बल्ली को उखाडक़र कर ले जाते देखा गया।
सभी को बांस बल्ली को ले जाने के संबंध में पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा बांस बल्ली को चोरी कर ले जाना स्वीकार करने पर सभी आरोपियों के घर से चोरी के बांस-बल्ली को बरामद कर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।