राजनांदगांव

दिवाली पूर्व सोसायटियों में धान बेचने किसानों की संख्या में इजाफा
10-Nov-2023 1:03 PM
दिवाली पूर्व सोसायटियों में धान बेचने किसानों की संख्या में इजाफा

अब तक 7 हजार से ज्यादा किसानों को डेढ़ अरब का भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर।
जिला सहकारी बैंक के सोसायटियों के जरिये किसान धान बेचने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। दिवाली पूर्व उपज बेचकर त्यौहार बेचने की तैयारी कर रहे किसानों को समर्थन मूल्य से अच्छी खासी राशि मिल रही है। जिसका असर बाजार में भी दिख रहा है। अब तक अविभाजित राजनांदगांव के 7 हजार से ज्यादा किसानों ने अपनी उपज बेच दिया है। इसके एवज में सवा अरब रुपए की राशि का भुगतान किया गया है। इधर सोसायटियों में उपज का उठाव भी शुरू हो गया है। उपार्जन केंद्रों से ट्रकों से परिवहन कर धान को मार्कफेड के माध्यम से आगे ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिवाली बाद सोसायटियों में किसानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना तय है। ऐसे में सोसायटी प्रबंधकों की ओर से प्रशासन को उठाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की जा रही है। परिवहन की देरी से सोसायटियों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है। कई सोसायटी घाटे का सामना कर रही है। धान खरीदी के साथ ही भुगतान भी किया जा रहा है। वहीं कर्जधारी किसानों से लिंकिंग के जरिये वसूली भी की जा रही है।  मिली जानकारी के मुताबिक अब तक राजनांदगांव जिले में 5 हजार 770 किसानों ने 2 लाख 34 हजार 583 क्विंटल धान बेच दिया है। उक्त धान के बदले 68 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं 23 करोड़ 91 लाख रुपए लिकिंग के जरिये वसूली की गई है। खैरागढ़ जिले में 3 हजार 787 किसानों ने उपज बेची है। इसके लिए 37 करोड़ 99 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। मोहला-मानपुर जिले में 963 किसानों ने 36 हजार 346 क्विंटल धान बेचा है। उन्हें 8 करोड़ रुपए दिया गया है। बताया जा रहा है कि सोसायटियों में फसल बेचने पहुंच रहे किसानों को तुरंत भुगतान होने से बाजार में दिवाली की हलचल दिख रही है। दिवाली के बाद खरीदी में और तेजी आने की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट