राजनांदगांव

एमएमसी कलेक्टर ने जताया आभार
09-Nov-2023 3:41 PM
एमएमसी कलेक्टर ने जताया आभार

राजनांदगांव, 9 नवंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर एस जयवर्धन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान प्रक्रिया में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

कलेक्टर ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, अभ्यार्थियों निर्वाचन में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, मतदान दिवस पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी, जिले के सभी मतदाताओं, नागरिक गणों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी के सहयोग से जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न हो सका है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी ने जिले की गरिमा को बनाए रखने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने सभी के प्रति निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट