राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने बीते दिनों संपन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी देवतुल्य निष्ठावान कार्यकर्ताओं, सुरक्षा बल के जवानों, निर्वाचन अधिकारियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मीडिया से जुड़े व्यक्तियों और विशेष कर विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न करने में अहम भूमिका का निर्वहन करते बढ़-चढक़र भाग लिया। उन सबके प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. सिंह ने मतदाताओं को यह विश्वास दिलाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ एवं राजनांदगांव के विकास के लिए समर्पित होकर देश के प्रधानमंत्री ’मोदी की गारंटी’ के साथ ही भाजपा की अंत्योदय की विचारधारा पर चलकर सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास से संकल्पित होकर छत्तीसगढ़ राज्य को देश के सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने हेतु सतत प्रयास करूंगा।