राजनांदगांव

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजीज पब्लिक स्कूल इंदमरा ने लहराया परचम
07-Nov-2023 2:46 PM
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजीज पब्लिक स्कूल इंदमरा ने लहराया परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर।
 अजीज पब्लिक स्कूल  इंदामारा अणुव्रत क्रियेटिविट ग्रुप एवं एकल व समूह गीत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते सीनियर समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करते आगामी होने वाले राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता जो मबुंई में होने वाला है, इसके लिए चयनित हुए। इसी कड़ी में साधिका खान इंग्लिश स्पीच में प्रथम स्थान प्राप्त करते नेशनल लेवल के लिए चयनित हुई तथा पार्थ जैन एकल जूनियर वर्ग में द्वितीय, अनामिका साहू कविता में द्वितीय, साहिबा नुरी कविता जूनियर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह महत्वपूर्ण जीत उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता और उनके प्रशिक्षक तरुण और श्याम हाजरा के मार्गदर्शन का परिणाम है। 
कार्यकारी निदेशक तनाज अजीज के नेतृत्व में अजीज पब्लिक स्कूल ने बेहतर सिखाने के साथ-साथ छात्रों के संगीत एवं कला रूचि को भी बढ़ावा देने का काम किया है। इस विजय के साथ-साथ अजीज पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को एक साथ मिलकर काम करने और उनके प्रतिभाओं को विकसित करने का अद्वितीय तरीका सीखा रहा है। इस प्रतियोगिता की यह शानदार जीत वास्तव में उनके प्रिसिंपल सचिन सिंह ठाकुर के साथ शिक्षकों और छात्रों की सबंद्धता, प्रेरणा और डांस के प्रति समर्पण का परिणाम है।


अन्य पोस्ट