राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 नवंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राजनांदगांव विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गिरीश देवांगन लगातार दौरा कर रहे हैं और उनके दौरे की रफ्तार कहीं न कहीं डॉ. रमन सिंह के लिए चिंता की लकीर बढ़ाने जैसे निश्चित रूप से है।
पूर्व चुनाव में कांग्रेस की नेत्री करुणा शुक्ला ने चुनाव में जिस कदर पसीने भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह को छुड़वाया था, उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस पार्टी के साझा प्रयास से और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहित ऐसी योजनाओं के वजह से और छत्तीसगढ़ में मृतप्राय अवस्था में पड़ी राइस मिलों को पुनर्जीवित करने में जो अपना योगदान दिया है, उससे राइस मिल पुनर्जीवीत हो उठे है।
वैश्विक महामारी कोरोना कल में भी संकट के दौर में भूपेश सरकार ने जिस कदर प्रदेश को संकट से उबारने का काम किया और कोरोना कल के वैश्विक महामारी के पश्चात छत्तीसगढ़ का व्यवसाय और आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने जो अपनी युक्ति लगाई इसका असर ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरों में भी देखने को मिल रहा है, अब शहर के लोगों में और व्यवसायी लोगों में भी भूपेश पर भरोसा कायम करने में सफलता हासिल की गई है, निश्चित रूप से कांग्रेस के उम्मीदवार गिरीश देवांगन को शहरी वोट का बेहतर प्रतिशत मिलेगा।