राजनांदगांव

राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली शपथ
02-Nov-2023 3:39 PM
राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली शपथ

राजनांदगांव, 2 नवंबर। शासन द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। 31 अक्टूबर को नगर निगम सभागृह में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। निगम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में 31 अक्टूबर को आयुक्त ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर  यूके रामटेके, कामना ंिसह यादव, दीपक अग्रवाल, राकेश नंदे, अशोक चौबे सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट