राजनांदगांव

180 जवानों ने शिविर में कराया जांच
02-Nov-2023 3:38 PM
180 जवानों ने शिविर में कराया जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में विधानसभा चुनाव के लिए पहुंचे सुरक्षा बलों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर मोहगांव और हाईस्कूल पैलीमेटा में आयोजित किया गया। शिविर में करीबन 180 अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित हुए।

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार मोहगांव थाना क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए पहुंचे बल का बेहतर स्वास्थ्य हेतु थाना मोहगांव में बीएसएफ 404 एडॉक 131 बीएनजी कंपनी, 21वीं वाहिनी सीएएएफडी कंपनी एवं थाना के अधिकारी-कर्मचारी तथा हाईस्कूल पैलीमेटा में यूपीपीएपीई कंपनी 24 बीएन के अधिकारी-कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर बीपी, शुगर, मलेरिया टेस्ट एवं अन्य स्वास्थय संबंधी समस्याओं की चेकअप कर दवाईयां टीम द्वारा वितरण किया गया। उक्त शिविर का करीबन 180 अधिकारी-कर्मचारियों ने लाभ उठाया। 

उक्त अवसर पर बीएसएएफ के असिंस्टेंट कमांडर संतोष भटट, थाना प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैष्णव, यूपीपीएपी के कंपनी कमांडर निरीक्षक राजेश जौहरी, सीएएफ के कंपनी कमांडर विश्वविजय चन्द्राकर एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट