राजनांदगांव
.jpg)
चेम्बर ऑफ कामर्स ने तलाशी के लिए सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। शहर के गंज लाईन के रहने वाले एक कारोबारी के नौजवान बेटे के लापता होने का मामला अब सुर्खियों में आ गया है। परिजनों को आशंका है कि उनके सुपुत्र का अपहरण किया गया है। पुलिस की कार्रवाई को लेकर परिवार के लोग नाखुश भी हैं। इधर गुरुवार को चेम्बर ऑफ कामर्स ने उचित कार्रवाई के लिए एसपी के नाम सीएसपी अमित पटेल को ज्ञापन सौंपकर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के गंज लाईन के रहने वाले राजेश खंडेलवाल का 21 वर्षीय पुत्र अंश खंडेलवाल 28 अक्टूबर की दोपहर अचानक गायब हो गया है। परिजनों का कहना है कि गायब होने के दिन तक वह दोपहर 2 बजे तक घर में मौजूद था। शाम होने तक जब वह घर नहीं पहुंचा तब उसकी खोजबीन शुरू हुई। इस बीच लापता युवक की बाईक डोंगरगांव रोड स्थित फरहद चौक में मिली। लावारिस हालत में बाईक मिलने से परिजनों के मन में कई तरह की शंका खड़ी हो गई है। परिवार के लोगों को लगता है कि युवक का अपहरण किया गया है।
पुलिस इस मामले में ढीला रूख अख्तियार कर रही है। चेम्बर ऑफ कामर्स एक रैली की शक्ल में सीएसपी से मुलाकात करते कड़े कदम उठाने की मांग की। सीएसपी अमित पटेल का कहना है कि सायबर टीम और कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा। चेम्बर ऑफ कामर्स की ओर से खूबचंद परख, श्रीकिशन खंडेलवाल, राजा माखिजा, मनोज बैद, सूर्यकांत जैन, अंकित खंडेलवाल, रमेश खंडेलवाल, पवन डागा, आलोक बिंदल समेत चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल थे।