राजनांदगांव

पंच दिवसीय महोत्सव 20 से
01-Nov-2023 3:58 PM
पंच दिवसीय महोत्सव 20 से

श्याम मंदिर में सजेगा भव्य दरबार

राजनांदगांव, 1 नवंबर। खाटूवाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल एकादशी को सम्पूर्ण विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष 23 नवंबर को श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर संस्कारधानी नगरी में पंच दिवसीय महोत्सव 20 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

श्रीराम दरबार समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह कोठारी एवं श्याम भरोसे परिवार के राजेश शर्मा के अनुसार इस वर्ष पंच दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिवस 20 नवंबर को दोपहर 01 बजे से श्री श्याम नाम की मेंहदी लगाई जाएगी। रात्रि 7.02 बजे से सुप्रसिद्ध हनुमान सेवक गणेश मिश्रा द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। 21 नवंबर को 4.15 बजे भव्य निशान यात्रा श्री श्याम कुटी रामाधीन मार्ग से निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण करते श्री हनुमान श्याम मंदिर पहुंचेगी। 22 नवंबर को दोसा (राजस्थान) के श्याम सेवक अजय शर्मा भजन की प्रस्तुति देंगे। 23 नवंबर को बांदीकुई (राजस्थान) की श्याम दीवानी रौशनी शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।  24 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे श्री श्याम रसोई महाप्रसादी का आयोजन संपन्न होगा। आयोजन समिति के अनुसार श्री हनुमान श्याम मंदिर को भव्य स्वरूप में सजाया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट