राजनांदगांव

ललिता कंवर भाजपा से निष्कासित
01-Nov-2023 3:55 PM
ललिता कंवर भाजपा से निष्कासित

राजनांदगांव, 1 नवंबर। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ  चुनाव लडऩे के कारण जिला पंचायत सदस्य ललिता कंवर को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री पटेल ने कहा कि ललिता कंवर को पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव न लडऩे व नामांकन वापस लेने हेतु कई बार अनुरोध भी किया गया, समझाईश भी दी गई, बावजूद इसके उन्होंने पार्टी के समझाईश को दरकिनार कर दिया। 
उन्हें पार्टी की सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट