राजनांदगांव
आचार संहिता का उल्लंघन, कांग्रेस कार्यकर्ता को नोटिस
01-Nov-2023 3:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ता निवासी गोटाटोला अजय राजपूत को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के संबंध में रिटर्निग ऑफिसर हेमेंद्र भूआर्य द्वारा नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी को 7 नवंबर को वोट दिए जाने एवं इनाम के रूप में 2 लाख प्राप्त करने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल हुआ है। जिसका शिकायत के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय को प्राप्त हुई है, जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे