राजनांदगांव

ज्ञानेश्वरी ने गोल्ड व जगदीश ने जीता सिल्वर मेडल
29-Oct-2023 2:22 PM
ज्ञानेश्वरी ने गोल्ड व जगदीश   ने जीता सिल्वर मेडल

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। पंजी गोवा में चल रही 37वीं सीनियर नेशनल गेम्स महिला-पुरूष भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) स्पर्धा में छग राज्य राजनांदगांव जिला जय भवानी व्यायाम शाला के दो वेटलिफ्टर खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव व जगदीश विश्वकर्मा को मेडल मिला।

ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किग्रा समूह में 80 किग्रा स्नैच व 97 किग्रा क्लिनजर्क कुल वजन 177 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं जगदीश विश्वकर्मा 97 किग्रा वर्ग समूह में 147 किग्रा स्नैच व 186 किग्रा क्लिनजर्क कुल वजन 333 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेंडल पर अपना कब्जा जमाया।

 जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि ये दोनों वेटलिफ्टर खिलाड़ी गोवा में चल रही नेशनल गेम्स में छग का प्रतिनिधित्व किया। उक्त जानकारी जिला भारोत्तालन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।


अन्य पोस्ट