राजनांदगांव

सौ पौवा शराब संग आरोपी पकड़ाया
28-Oct-2023 3:43 PM
सौ पौवा शराब संग आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई अभियान जारी है। बसंतपुर पुलिस ने एक युवक से 100 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में 27 अक्टूबर को थाना बसंतपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर गौरवपथ राजीव नगर जाने वाले सडक़ में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी नंदलाल ढीमर 21 साल निवासी ढीमरपारा को एक थैला में अवैध शराब ब्रिकी के लिए रखे रंग हाथ पकड़े एवं उसके कब्जे से 100 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 8000 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूध आबकारी एकट के तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट