राजनांदगांव

खुज्जी के आब्जर्वरों ने की चुनाव गतिविधियों की समीक्षा
28-Oct-2023 3:25 PM
खुज्जी के आब्जर्वरों ने की चुनाव गतिविधियों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 77 खुज्जी के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर मुकेश कुमार एवं पुलिस ऑब्जर्वर नीलाभ किशोर ने गुरुवार को जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा क्षेत्र खुज्जी में निर्वाचन कार्य संपन्न करने की गई तैयारी की गहन समीक्षा की। 

बैठक में निर्वाचन से संबंधित विभिन्न नोडल अधिकारियों से निर्वाचन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए अब तक की गई तैयारी की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जनरल ऑब्जर्वर ने कहा कि निर्वाचन कार्य को संपन्न करने पोलिंग पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की भली-भांति प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को संवेदनशीलता पूर्वक संपन्न कराने जवाबदारी पूर्वक कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान एक छोटी सी भी अनचाहे विषय बहुत बड़ी समस्या बन जाती है, जिसे लेकर निर्वाचन कार्य की सुचिता पर सवाल खड़ा हो जाता है। जिसका संज्ञान निर्वाचन आयोग तक जाता है और इस दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय को भारी समस्या और वैधानिक क्रियाकलापों से होकर गुजरना होता है।

जनरल आब्जर्वर मुकेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन में नियुक्त सभी अधिकारी हर तरह के गतिविधियों और दायित्वों का निर्वहन बहुत ही गंभीर और जिम्मेदारी पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि वास्तविक मतदान के पूर्व मॉकपोल अवश्य कराया जाए। मॉकपोल के उपरांत मतदान की प्रक्रिया को राजनीतिक पार्टी के अभिकर्ताओं को अवगत कराते आगे की कार्रवाई किया जाए।  

उन्होंने कहा कि खुज्जी विधानसभा के निर्वाचन के उपरांत मोहला मानपुर से ईवीएम एवं वीवीपैड के परिवहन के दौरान हर तरह के गंभीरता को ध्यान में रखकर परिवहन किया जाए।  उन्होंने कहा कि एक मजबूत सुरक्षा के साथ ही राजनैतिक पार्टी की मौजूदगी के साथ राजनांदगांव जिले को खुज्जी विधानसभा के ईवीएम एवं वीवीपैड परिवहन करें। 

उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अनचाहे समस्या उत्पन्न ना हो, इस पर पूर्व से विचार करते सभी प्रकार की पूर्व तैयारी कर लिया जाए। बैठक में कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दिप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट