राजनांदगांव

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव के लिए गठित उडऩदस्ता दल में संशोधन करते रिजर्व उडऩदस्ता दल को दायित्व सौंपा है। इसके अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्र. 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव एके हेड़ाऊ, सहायक उप निरीक्षक ओपी तुमड़ीबोड़ अनिल गहने एवं आरक्षक ओपी तुमड़ीबोड़ देवेन्द्र यादव की ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ में सुबह 6 से अपरान्ह 2 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। उडऩदस्ता दल क्र. 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव बीके गणवीर, आरक्षक थाना बोरतलाव नितिन यादव एवं आरक्षक थाना बोरतलाव जलेश्वर कुमार मरावी की ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ में अपरान्ह 2 से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। उडऩदस्ता दल क्र. 7 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव मोहनलाल सवाई, सहायक उप निरीक्षक थाना डोंगरगांव देवकुमार रावटे एवं आरक्षक थाना डोंगरगांव दीपक कुमार भोई की ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ में रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। सभी दलों के साथ एक वीडियोग्राफर साथ रहेंगे।