राजनांदगांव

कांग्रेस के ‘काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ेगी’-अभिषेक
28-Oct-2023 3:23 PM
कांग्रेस के ‘काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ेगी’-अभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की उपस्थिति में ग्राम टेडेसरा, अंजोरा व कोपेडीह में भाजपा की बूथ स्तरीय बैठकें भी हुई। नागरिकों से जनसंवाद भी हुआ तथा वृहद जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

अभिषेक सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को उनके चुनावी वायदे याद दिलाने का समय आ गया है, लेकिन झूठी घोषणाएं करके चुनाव जीतने के दिन अब लद चुके है। काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ेगी इस सत्य को कांग्रेस नेता आज भी स्वीकारने तैयार नहीं है तभी तो विधानसभा चुनाव में अपनी पराजय देखकर झूठी घोषणाएं व किसानों को लालच देने में लगे है। जबकि वास्तविकता के धरातल पर देखा जाए तो समूचा छत्तीसगढ़ अराजकता की आग में जल रहा है। गांव से लेकर शहरों तक चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है। उन्होंने लोगों से शांति एवं विकास के लिए भाजपा  के चुनाव चिन्ह कमल फूल के बटन दबाने का आग्रह किया। 


अन्य पोस्ट