राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। पुराना गंज चौक में शुक्रवार को जिला मुस्लिम समाज राजनंादगांव की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी गिरीश देवांगन का समाज के लोगों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला मुस्लिम समाज के प्रमुख एवं पूर्व अध्यक्ष गोलबाजार मस्जिद जावेद अंसारी ने समाज की प्रमुख समस्याएं एवं मांगों को गिरीश देवांगन के समक्ष रखा। श्री देवांगन ने उक्त समस्याओं को गंभीरता से सुनते उसके निराकरण की पहल मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
गोलबाजार मस्जिद में मांगा समर्थन
कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने शुक्रवार को गोल बाजार स्थित मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। वहीं समुदाय के लोगों ने श्री देवांगन का स्वागत किया। साथ ही सहयोग करने का भरोसा भी दिया।
इस दौरान जामा मस्जिद के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, गोलबाजार मस्जिद के अध्यक्ष हाजी हफीज मोहम्मद साहब, पूर्व विधायक इमरान मेमन, कुतबुद्दीन सोलंकी, महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख समेत मुस्लिम समुदाय के लोग एवं कांग्रेस नेता व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।