राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ग्रामीण क्षेत्र में अपने पक्ष में जनसमर्थन के लिए ग्राम सोमनी, ईरा, सांकरा, धीरी में जनसंपर्क करते 15 वर्षीय अदूरदर्शी नेतृत्व के दंश की पीड़ा को सुनने के बाद कहा कि डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की चरम किस हद तक थी, वह धीरी एनीकट के निर्माण से पता चलता है। आम जनता को पेयजल उपलब्ध कराने की 24 करोड़ से अधिक की राशि की योजना 42 करोड़ तक पहुंचाने के बाद भी 24 गांव की जनता को पेयजल के लिए तरसाने का काम किया, जिस मुख्यमंत्री के क्षेत्र में पेयजल योजना पर इस प्रकार की भ्रष्टाचार हो और निम्न स्तर के एनीकट निर्माण के बाद उसका बह जाना, पर कोई कार्रवाई न कराकर आम जनता के साथ जो अन्याय किया है। जिसके कारण उनके विधानसभा क्षेत्र के 24 गांव के लोग आज भी प्यासे हैं, जिन्हें दो वक्त की पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है।
श्री देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह के राज में इस कदर भ्रष्टाचार चरम पर थी कि मुख्यमंत्री के खुद के विधानसभा क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार की गाथा, वह भी पेयजल जैसे मामले में शर्मनाक और घिनौना कृत्य है, जिस क्षेत्र में इंटकवेल और एनीकट बनाना था, उसकी भौगोलिक स्थिति को भी न देखकर ऐसी जगह में दोनों निर्माण किया गया कि उसका कोई औचित्य नहीं रह गया। जिसके कारण इस विधानसभा की जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। 15 वर्षीय मुख्यमंत्री स्वयं विधानसभा क्षेत्र में सुविधा देने में नाकाम रहे। वैसे नेतृत्व पर जनता भरोसा नहीं कर रही है, क्योंकि भ्रष्टाचार की इंतहा ही रही कि पेयजल के मामले में मुख्यमंत्री के क्षेत्र में जहां शहर में अमृत मिशन योजना में बंदर बांट हुआ। वहीं धीरी एनीकट से ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए आम जनता तरस रही है।