राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने सीमा क्षेत्र में बेरियर लगाकर जांच की जा रही है। जांच के दौरान एक कार से पुलिस ने मोबाइल की खेप जब्त किया। वहीं चुनावी माहौल में बड़ी संख्या में मोबाइल मिलने से हडक़ंप की स्थिति निर्मित है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने जिले में बार्डर एरिया और शहरों में बेरियर व चेकपोस्ट लगाकर सुरक्षा अभियान के तहत आने-जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान स्टेटिक जांच दल एवं राजनांदगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में विभिन्न कंपनियों के कई मोबाईल कीमती 37 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई।
26 अक्टूबर को स्टेथिक जांच दल सुकुलदैहान और लालबाग पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक कीर्तन साहू निवासी गठुला द्वारा कार में छुपाकर परिवहन कर ले जाते सामान दिखा, जिसे चेक करने पर विभिन्न कंपनियों के कई मोबाईल मिले। जिसके संबंध में परिवहन करने के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने एवं अधिक मात्रा में ले जाने के संबंध में कारण नहीं बताए जाने पर कुल 33 लाख 55 हजार 440 रुपए के 597 मोबाइल एवं 4 लाख कीमती कार कुल 37 लाख 55 हजार 440 रुपए की संपत्ति जब्त किया गया। इस पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई किया जा रहा है।