राजनांदगांव

कलेक्टर ने ली अफसरों की बैठक
27-Oct-2023 3:34 PM
कलेक्टर ने ली अफसरों की बैठक

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में कानून व्यवस्था रखने जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सतर्कता एवं पैनी नजर से कार्य कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में वर्तमान विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते बेहद ही सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक सभी विभागों के अधिकारियों को कार्य करने निर्देशित किया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एस जयवर्धन के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्य कर रही है। कलेक्टर जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी बेहद गंभीरता पूर्वक कार्य करें।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों को सामान्य मतदान केंद्र एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों के आधार पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुरक्षा के पुख्ता उपाय किए गए हैं। मतदान के दौरान किसी भी मतदान केंद्रों एवं जिला में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसे दृष्टिगत रखते शांति एवं निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करने के लिए सभी प्रकार की सुरक्षा एवं पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन को शक्ति पूर्वक अलर्ट रहने एवं संवेदनशीलता से कार्रवाई करने निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन न हो, इसे दृष्टिगत रखते शक्ति पूर्वक पुलिस प्रशासन को संवेदनशीलता से कार्रवाई करने निर्देशित किया है।


अन्य पोस्ट