राजनांदगांव

एसपी ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
27-Oct-2023 3:32 PM
एसपी ने किया चेक पोस्ट का  निरीक्षण

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा ने गुरुवार को अंतर जिला चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को केसीजी एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस चौकी जालबांधा क्षेत्र अंतर्गत शेरगढ़ तिराहा पर लगे  अंतर जिला चेक पोस्ट एवं पुलिस चौकी  जालबांधा द्वारा लगाए गए एमसीपी ड्यूटी में तैनात पुलिस बल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आने-जाने वाले सभी माल वाहक एवं यात्री वाहनों तथा दुपहिया वाहनों को गंभीरतापूर्वक चेक करने, अवैध शराब तस्करी एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले अन्य सामग्रियों को गंभीरतापूर्वक चेक करने तथा दुपहिया वाहन में तीन सवारी व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर त्वरित कार्रवाई तथा चेक पॉइंट्स को दूरस्थ क्षेत्रों में बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


अन्य पोस्ट