राजनांदगांव

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के चुनाव संचालक मधुसूदन यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक ग्रामों में चुनाव जनसंवाद करते कहा कि भूपेश सरकार के कर्जमाफी की घोषणा चुनावी झुनझुना से अधिक कुछ नहीं है। उनके पिछले चुनाव में किए गए झूठे वायदों की तरह यह वायदा भी एक सफेद झूठ साबित होगा।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से शराबबंदी की हवा निकली, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात झूठी साबित हुई, स्व.सहायता समूहों के कर्जमाफी की घोषणा ख्याली पुलाव साबित हुई, अनियमित, दैनिक वेतनभोगी, प्लेसमेंट कर्मी व संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा पूरा नहीं कर सकें, बिजली बिल हॉफ करने के वादे में सिलिंग लगा दी गई।
पिछले चुनाव में किए गए सारे वायदे थोथे साबित हो चुके है, इसलिए अब प्रदेश की जनता उनके कर्जमाफी के जुमले को स्वीकार करने वाली नहीं है।