राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी बल को जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में सतत गश्त करने एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से निगरानी रखने निर्देशित किया है। इस परिपे्रक्ष्य में मंगलवार को जिले के सुदूर वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनवाडा में जिला पुलिस बल एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा मार्चपास्ट निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिया गया। नागरिकों को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र की महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने प्रेरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जयवर्धन ने जिले में शांति एवं निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने सुरक्षा में लगे जवानों को पूरी शिद्दत के साथ क्षेत्र में नियमित गश्त करने एवं सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। जिले के संवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्रों के आधार पर मतदान कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा में लगे जवानों के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक रतना सिंह सुरक्षा में लगे जवानों को हर स्तर पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और शांतिपूर्ण रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने निर्देशित किया है। जवानों को निर्देशित किया गया है कि गश्त के दौरान वे अपने भी सुरक्षा का ख्याल रखें।