राजनांदगांव

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्र. 78 मोहला-मानपुर के अंतर्गत निर्वाचन में महिलाओं, दिव्यांगों, युवाओं एवं नागरिकों को मतदान में और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने विशेष मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इनमें मतदान केंद्र क्र. 170 खडग़ांव, केंद्र क्रमांक 194 ख्वासफडक़ी, केंद्र क्र. 172 खरदी, केंद्र क्र. 203 मानपुर, केंद्र क्र. 187 ईरागांव, केंद्र क्र. 28 गोर्राटोला, केंद्र क्र. 41 गोपलीनचुवा, केंद्र क्र. 103 मोहला, केंद्र क्र. 18 मेटेपार, केंद्र क्र. 91 मंझियापार को महिला कर्मियों के लिए मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। इसी प्रकार युवा मतदान केंद्र के रूप में मतदान केंद्र क्र. 102 मोहला को एवं दिव्यांग मतदान केंद्र के रूप केंद्र क्र. 64 करमरी को विशेष मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। इसी प्रकार मतदान केंद्र क्र. 103 मोहला, केंद्र क्र. 18 मेटेपार, केंद्र क्र. 91 मंझियापार, केंद्र क्र. 203 मानपुर, केंद्र क्र. 194 ख्वासफडक़ी को आदर्श मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है।