राजनांदगांव

पर्चा फेंककर आरएसएस-बीजेपी नेताओं को दी धमकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। मोहला-मानपुर जिले के सरखेड़ा के भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या की पूर्ण जिम्मेदारी लेते नक्सलियों के आरकेबी डिवीजन ने एक बार फिर आरएसएस और भाजपा नेताओं को चुनावी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दी है। ऐसा नहीं करने पर नक्सलियों ने वोट मांगने के दौरान मौत की सजा देने का पर्चे के जरिये ऐलान किया है।
बीते दिनों भाजपा नेता के कथित नक्सल हत्या को लेकर रहस्य कायम था। मदनवाड़ा इलाके में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर हत्या की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। पुलिस यह जांच कर रही है कि फेंके पर्चे नक्सलियों के हैं अथवा नहीं, जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
बताया जा रहा है कि पर्चे को देखकर पुलिस को कई तरह का संदेह है। आमतौर पर नक्सली लाल रंग की स्याही का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उक्त पर्चे में काले स्याही का उपयोग किया गया है। पर्चे में स्पष्ट तौर पर लिख दिया गया है कि भाजपा-आरएसएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वोट मांगने पर मौत की सजा देने की चेतावनी दी है। लोगों से चुनाव बहिष्कार करने का भी पर्चे में उल्लेख है। इस बीच राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर नक्सल संगठन के पर्चे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विधानसभा चुनाव के दौरान हुए इस वारदात ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। 300 से ज्यादा बूथों पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त का दबाव पुलिस पर बढ़ गया है। भाजपा नेताओं ने इस हत्या को राजनीतिक रूप से उछाल दिया है। वहीं प्रदेश भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से एसपी को भी हटाने की मांग की है। बहरहाल औंधी से लेकर मानपुर के बीच नक्सलियों की आमदरफ्त होने से चुनाव में नक्सल उपद्रव की आशंका बढ़ गई है।