राजनांदगांव

नागरिकों से की मतदान करने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक निर्वाचन प्रेक्षक एम. मल्लिकार्जुन नायक एवं निर्वाचन प्रेक्षक मुकेश कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर, व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्वीप गार्डन का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रेक्षक ने स्वीप गार्डन में मैं मतदान अवश्य करूंगा..... बोर्ड में हस्ताक्षर कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की। कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्वीप गार्डन में जनसामान्य को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदान के उद्देश्य, महत्व, लोकतंत्र के संबंध में पूरी जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके साथ ही स्वीप गार्डन में सेल्फी जोन भी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत पूरे जिले में कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी रश्मि सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी स्वीप गार्डन में मैं मतदान अवश्य करूंगा... बोर्ड में हस्ताक्षर कर जनसामान्य से मतदान करने की अपील की।