राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। यातायात पुलिस ने नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, शराब सेवन, तीन सवारी और बिना कागजात वाहनों पर कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। कार्रवाई अभियान के अंतर्गत 91 वाहनों से 27 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, निरीक्षक कौशलेश देवांगन एवं यातायात टीम द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को मद्देनजर शहर के मुख्य चौक-चौराहों में लगातार वाहन चेंकिंग की कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग कार्रवाई के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 91 वाहन चालकों विरूद्व मो.व्ही. एक्ट की कार्रवाई कर 27 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। जिसमें 19 वाहन चालकों पर नंबर प्लेट में नंबर न लिखा होना या स्पष्ट नंबर न लिखा होना, 04 वाहनों में प्रेशर हार्न एवं 2 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई किया गया है। इसके अलावा तीन सवारी, वाहनों का कागजात नहीं होना, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मो. व्ही. एक्ट तहत कार्रवाई किया गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इसी तरह 21 अक्टूबर को अभियान के तहत प्रेशर हॉर्न वाहनों के 36 प्रकरण, नंबर प्लेट में पद नाम लिखे व रंगीन नंबर प्लेट वाहनों के 19 प्रकरण एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 01 प्रकरण में कार्रवाई की। 21 अक्टूबर को बसंतपुर पुलिस द्वरा रंगीन नंबर प्लेट के 01 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के 01 प्रकरण, छुरिया पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 03 प्रकरण, चिचोला पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 03 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 10 प्रकरण, यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा प्रेशर हॉर्न के 20 प्रकरण एवं रंगीन नंबर प्लेट के 01 प्रकरण में वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी गई।