राजनांदगांव

सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
22-Oct-2023 4:50 PM
सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एम मल्लिकार्जुन नायक एवं विधानसभा डोंगरगांव एवं खुज्जी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार एवं पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर ने रिटर्निंग अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन के लिए अब तक की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

सामान्य प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों के निर्वाचन प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने कहा। साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों को आयोग के निर्वाचन संबंधी नियमों तथा दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया।


अन्य पोस्ट