राजनांदगांव

ऑब्जर्वर से मिलकर कर सकते हैं शिकायत
22-Oct-2023 4:49 PM
ऑब्जर्वर से मिलकर  कर सकते हैं शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र क्र. 78 के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद (आईएएस) पुलिस ऑब्जर्वर  विनोद कुमार (आईपीएस) व व्यय ऑब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल, (आईआरएस) निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखने, पर्यवेक्षण करने के लिए पहुंच चुके हैं। तीनो ऑब्जर्वर मानपुर रेस्ट हाऊस में ठहरे हुए है।

 जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद (आईएएस) का मोबाईल नंबर 7587016482, 6264692133 है। पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार (आईपीएस) का मोबाईल नंबर 7587076483, 9770382778 है। व्यय ऑब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल, (आईआरएस) का मोबाईल नंबर 7578016484, 6265987998 है। ऑब्जर्वरगण विधानसभा अंतर्गत निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने  निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखेंगे। वे निर्वाचन संबंधी कार्यों का पर्यवेक्षण करेगें। निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत होने पर दिए गए  मोबाईल नंबर पर शिकायक कर सकतें हैं।

तीनो ऑब्जर्वर से मिलने के लिए समय निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार से पोलिस कैंप ऑफिस मानपुर में सोमवार से शनिवार को सुबह 10 से 11 बजे  व शाम 5 से 7 बजे तक मिल सकते हैं। इसी तरह जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद से सोमवार से शनिवार को मानपुर रेस्ट हाउस में सुबह 10 से 12 बजे तक एवं व्यय ऑब्जर्वर  विगनेश सक्थीवेल से मानपुर रेस्ट हाउस में सोमवार से शनिवार को सुबह 10 से 12 बजे तक मिल सकते हैं।


अन्य पोस्ट