राजनांदगांव

एमएमसी से कांग्रेस से हरिचंद का नामांकन निरस्त
22-Oct-2023 4:42 PM
एमएमसी से कांग्रेस से हरिचंद का नामांकन निरस्त

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला-मानपुर के अंतर्गत अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल किया गया नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद की उपस्थिति में रिटर्निग ऑफिसर हेमेन्द्र भुआर्य द्वारा किया गया। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में एक अभ्यर्थी इंडियन नेशनल कांग्रेस से हरिचंद ठाकुर का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया है। शेष सभी दस अभ्यर्थी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से इंद्रशाह मंडावी, भारतीय जनता पार्टी से संजीव शाह, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से नागेश पुराम, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से राजेन्द्र कुमार उसारे, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से सियाराम नुरेटी, हमर राज पार्टी से युवराज नेताम, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से हेमलाल दर्रो, निर्दलीय से बीरेन्द्र कुमार मसिया, निर्दलीय से ब्रम्हा राम मंडावी, निर्दलीय से रामफल पाटिल द्वारा दाखिल किया गया नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किया गया है।


अन्य पोस्ट