राजनांदगांव

एसपी ने नक्सल क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
22-Oct-2023 4:19 PM
एसपी ने नक्सल क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

 केंद्रीय बलों को मिल रही बुनियादी सुविधाओं की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अति नक्सल प्रभावित दूरस्थ थाना क्षेत्रों का पुलिस अधीक्षक द्वारा आकस्मिक भ्रमण किया गया। चुनाव के लिए बाहर से आए केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों एवं थाना साल्हेवारा, मोहगांव क्षेत्र के मतदान केंद्रों का पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा मध्यप्रदेश राज्य के सरहदी जिला बालाघाट के साल्हेवारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खादी व अंतर्राज्यीय पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। वहीं चेक पोस्ट ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों एवं महिला बल को वाहन चेकिंग करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी ने बुजुर्ग महिला की सहायता की गई।

मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को केसीजी एसपी  अंकिता शर्मा द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर साल्हेवारा थाना एवं मोहगांव क्षेत्र के ग्राम सरईपतेरा, लालपुर, नचनिया, भाजीडोंगरी, खादी, आमगांव, जामगॉव, रामपुर, पैलीमेटा दरबानटोला का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक जरूरी संसाधनों के संबंध में जानकारी लेकर थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके बाद अंतर्राज्यीय सीमा में लगे पुलिस चेक पोस्ट एव थाना साल्हेवारा तथा मोहगांव के सामने लगे पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण कर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई करने तथा अंतर्राज्यीय सीमा से किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री परिवहन न हो की बारीकी से चेकिंग करने हिदायत दिया गया तथा रोड़ में चलने वाले आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने हिदायत दिया गया।

थाना साल्हेवारा में पदस्थ महिला पुलिस कर्मियों को वाहन चेकिंग करने के संबंध में तथा महिलाओं से मधुर व्यवहार करने के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को व्यहारिक निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना साल्हेवारा के सामने एक बुजर्ग महिला जो बाजार से सामान लेकर अपने घर रेंगाखार पैदल जा रही थी, को रोककर हालचाल जानकर बुजुर्ग महिला को निवास स्थान तक वाहन से छोड़वाया गया। इसके बाद थाना साल्हेवारा का भ्रमण कर थाना स्टॉफ  एवं बीएसएफ के जवानों से मिलकर हालचाल जानकर बुनयादी सुविधाओं का जायजा लिया गया।  सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ एवं अभेद्य बनाने बाबत आवश्यक संसाधनो की पूर्ति हेतु पत्राचार करने निर्देश दिया गया तथा चौबीस घंटे एमसीपी लगाकर सघन वाहन चेकिंग करने निर्देशित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षण भीमसेन यादव, थाना प्रभारी मोहगॉव निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, बीएसएफ के कंपनी कमाण्डर नीरज कुमार, संतोष कुमार तथा थाना एवं बीएसएफ के जवान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट