राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री कबीर साहेब मठधाम नादिया के गौरवशाली परम्परानुसार अधर्म पे धर्म की जीत एवं असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजय दशमी उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह नादियामठ के आचार्य स्वामी मंगल साहेब जी के पावन सानिध्य एवं मूर्धन्य विद्वानों संत महंतो की उपस्थिति में 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
आयोजन समिति से जुड़े कबीर मठ नादिया के धर्माधिकारी सत्येन्द्र साहेब शास्त्री एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महेश साहू ने बताया कि समारोह का शुभारंभ सुबह 8 से 10 बजे बीजक एवं गुरू महिमा पाठ के साथ समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में कबीर मठ के संस्थापक दानवीर मालगुजार मंगतू ठाकुर की समाधि में श्वेत धर्मा ध्वाजारोहण पश्चात सुबह 9 से 1 बजे तक भजन कीर्तन एवं सत्संग, दोपहर 2 से 5 बजे भजन संकीर्तन, विश्व शंाति सात्विक यज्ञ (चौका आरती) पंथ श्री हुजूर साहेब के करकमलो से, संध्या 5 से 7 बजे भव्य शोभायात्रा पश्चात प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे से समारोह का समापन होगा। समस्त धर्मानुरागी को अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील संतश्री प्रकाश साहेब, संतश्री गिरवर साहेब, संत ओमदास, महंत डॉ. बनपेला, ट्रस्ट समिति से दयालदास साहू, तरूण साहू, रमेश दास, दुलरवा दास, तामेश्वर दास, अमरदास, मुकेश बघेल सहित ग्राम पंचायत नादिया के सरपंच एवं पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामवासियों ने की है।