राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित विनू मांकड़ ट्राफी (अंडर-19) में विकल्प तिवारी के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही छत्तीसगढ की टीम (अंडर-19) में पहली बार क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया है। छत्तीसगढ़ का क्वाटर फाईनल मैच 24 अक्टूबर को इंदौर में हरियाणा से है।
इससे पहले पांडिचेरी में खेले गए लीग मैच जिसमें छत्तीसगढ़ का मुकाबला सौराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा से हुआ, जिसमें पांच मैच, राजस्थान को छोडक़र बाकी चार जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहले स्थान पर बने रहने पर सीधे क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया। लीग मैचों में विकल्प तिवारी ने बैटिंग करते अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 107 रन, अगले मैच में शानदार दूसरा शतक, गोवा के विरुद्ध 105 किया। गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते अरुणाचल के चार विकेट प्राप्त किए। दो लीग मैच में मेन ऑफ द मैच रहे। वल्र्ड कप की अंदर 19 की टीम बन रही है। उसमें विकल्प तिवारी के चयन होने की संभावना है। विकल्प तिवारी के शानदार प्रदर्शन करने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागड़ी, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन व सभी सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यों ने बधाई दी। उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।