राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विस आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत ईव्हीएम मशीन की कमीशनिंग के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर, समस्त सेक्टर अधिकारीए समस्त जोनल अधिकारीए समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को ईव्हीएम को कमीशनिंग करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीन में अभ्यर्थियों की प्रतीक चिन्ह के साथ नाम वाली पर्ची को संलग्न करने, मशीन में टैग लगाने, लॉक करने से संबंधित विहित प्रक्रिया की भलीभांति जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में इस दौरान अधिकारियों को कमीशनिंग करने के लिए पूर्वाभ्यास कराया गया।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि निर्वाचन के लिए कमीशनिंग सबसे अहम कड़ी है। जिसमें निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह के साथ प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को कमीशनिंग कार्य को उचित ढंग से करने निर्देशित किया।
इस दौरान सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारी के संबंध में बताया गया। सेक्टर अधिकारियों से कहा गया कि वे अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के संबंध में सभी प्रकार की गतिविधियों से मुखातिब रहें। सेक्टर अधिकारियों से कहा गया कि मतदान दिवस पर सेक्टर अधिकारियों की महती जिम्मेदारी होती है। उन्हें बताया गया कि अगर कहीं किसी मतदान केंद्र में ईव्हीएम मशीन के संचालन में किसी प्रकार कीए कोई समस्या उत्पन्न हो तोए तत्काल वहां ईव्हीएम की व्यवस्था हो सकेए इसके लिए तत्पर रहें।
इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी श्री हेमंत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।