राजनांदगांव

आब्जर्वों ने किया स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
22-Oct-2023 2:43 PM
आब्जर्वों ने किया स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

 सामग्री वितरण व मतगणना व्यवस्था का किया निरीक्षण्

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विस मोहला मानपुर क्षेत्र क्र. 78 के अंतर्गत ईव्हीएम एवं वीवीपैड मशीनों को रखने के शासकीय लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। विस निर्वाचन के लिए जिले में नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद, पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार एवं व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया ऑब्जर्वरगणों ने यहां सुरक्षा के मद्देनजर किए गए उपायों को देखा। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता उपायों की जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदान के उपरांत मशीनों को यहां संग्रहण किया जाएगा। जिसकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों द्वारा निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में मतगणना के दौरान राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं, गणना अधिकारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है।

मतगणना कक्ष में गिनती के लिए अलग-अलग टेबल लगाया जाएगा। बताया गया कि बाहर से कोई भी प्रवेश न कर सके, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। जालीदार खिड़कियों को पूर्णतरू ईट की दीवाल बनाकर बंद कर दिया गया है।

इस दौरान जनरल आब्जर्वर ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था जैसे माहौल निर्मित ना हो, इसे ध्यान में रखते सभी तैयारियां करें। उन्होंने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों से निगरानी रखने, पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के प्रवेशए मतगणना अधिकारियों के प्रवेशए पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षकगणों ने मतदान दिवस के लिए बनाए गए सामग्री वितरण केंद्र के स्टॉल को भी देखा। उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से मतदान अधिकारियों को सामग्री वितरण हो सके और सुरक्षित तरीके से वे अपने निर्धारित मतदान केंद्रों तक पहुंच सके, इसके लिए परिवहन की व्यवस्था उचित तरीके से किया जाए।


अन्य पोस्ट