राजनांदगांव

प्रेक्षकों ने की अफसरों के कार्यों की समीक्षा
21-Oct-2023 4:40 PM
प्रेक्षकों ने की अफसरों के कार्यों की समीक्षा

नक्सल क्षेत्रों में ध्यान देते कार्य करने की जरूरत

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) व विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस मुदावन्तु एम. नायक एवं विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव व विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस मुकेश कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित थे।

निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस मुदावन्तु एम. नायक ने कहा कि  अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट में 24*7 वाहनों का निरीक्षण होना चाहिए। अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुएं के जप्ती की कार्रवाई निरंतर होते रहनी चाहिए। उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं सभी टीम को सक्रियता एवं सतर्कतापूर्वक लगातार निरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सी-विजिल एप डाऊनलोड करने के निर्देश देते कहा कि सी-विजिल में आने वाले शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में होना चाहिए।

विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव व विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आईएएस मुकेश कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन एवं निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा महाराष्ट्र के गोंदिया एवं गढ़चिरौली से जुड़ी हुई है और डोंगरगांव एवं खुज्जी विस क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। इन क्षेत्रों में विशेष तौर पर ध्यान देते कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की सुविधा के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध होना चाहिए।


अन्य पोस्ट