राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर शहर में जनसंपर्क अभियान का आगाज किया।
शुक्रवार को पैदल जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने कहा कि अमृत मिशन योजना के नाम पर शहर की पेयजल योजना को भ_ा बिठाने का काम 15 वर्षीय भाजपा सरकार ने क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के संरक्षण में किया है, क्योंकि नगर निगम में भाजपा के महापौर के कार्यकाल में जिस प्रकार से पेयजल योजना के नाम पर भर्राशाही मची और बिना नक्शा के पाइप लाइन बिछा कर शहर में भाजपा सरकार की तुगलकी फरमान के चलते हुआद्ध जिसके कारण आज जनता पेयजल के लिए मोहताज है सिर्फ कमीशनबाजी के कारण जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर अपने सत्ता का दुरुपयोग करने का काम बीजेपी ने किया है, चाहे पाइपलाइन बिछाने में भ्रष्टाचार हो या निजी कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाने के लिए हो बस श्रमिक बस्तियों में पेयजल की उपलब्धता नहीं करने की मंशा साफ भाजपा की नजर आ रही है।
कांग्रेस मीडिया सेल से रूपेश दुबे ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान कुलबीर सिंह छाबड़ा, जितेन्द्र मुदलियार, हेमा देशमुख, मन्ना यादव, हफीज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, मेहुल मारू, कुतबुद्दीन सोलंकी, मोती साहू, हरिनारायण धकेता, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, अब्दुल कलाम, अमित चंद्रवंशी, माया शर्मा, अशोक फडनवीस, रूबी गरचा, मनीष गौतम, संतोष पिल्ले, गणेश पवार, सुनिता फडनवीस, भोला यादव, राजेश चौहान सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, बूथ अध्यक्ष सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहें। पश्चात दूसरे पहर में ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर भानपुरी इंदामरा, सुकुलदैहान धनगांव बम्हनी में जनसंपर्क कर जनसमर्थन मांगा।