राजनांदगांव

स्मृति दिवस पर याद किए गए शहीद जवान
21-Oct-2023 4:24 PM
स्मृति दिवस पर याद किए गए शहीद जवान

 नांदगांव पुलिस लाईन में हुए कार्यक्रम में परिजनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। शहीद दिवस के अवसर पर देश के अलग-अलग सुरक्षा दस्ते में तैनात जवानों के शहादत को नमन करते देश की आनबान और सुरक्षा को पुख्ता बनाने पर शहीदों को याद किया गया।

शनिवार को  स्थानीय कुरूक्षेत्र स्थित रक्षित आरक्षी केंद्र में परिजनों व जवानों ने शहीदों को नमन करते श्रद्धांजलि दी। गुजरे एक साल में देश में कुल 188 वीर सपूतों ने प्राणों की आहूति दी। प्रदेश के शहीदों जवानों के अदम्य साहस और बहादुरी को याद करने के लिए पुलिस लाईन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया  गया।

इस दौरान देशभर में शहीद हुए जवानों के नाम का पठन किया जाता है। कार्यक्रम में राजनांदगांव रेंज आईजी राहुल भगत, एसपी मोहित गर्ग समेत अन्य पुलिस अफसरों और जवानों ने शहीदों को याद करते पुष्प अर्पित किए। आला अफसरों ने शहीदों के परिजनों और रिश्तेदारों का शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया। साथ ही उनकी निजी परेशानियों और समस्याओं को लेकर भी चर्चा की।

कार्यक्रम में पहुंचे शहीदों के परिजन और अन्य  की आंखें नम होकर छलक पड़ी। महकमे ने देश के अलग-अलग राज्यों में शहीद हुए शूरवीरों की शहादत को नमन किया। स्थानीय आरक्षी केंद्र कुरूक्षेत्र में बीते एक वर्ष की अवधि में शहीद हुए जवानों को सलामी दी गई। परिजनों को अपने सपूतों को खोने पर आईजी, एसपी व अन्य अफसरों ने ढांढस बंधाया।

इस दौरान  उपस्थित लोगों की आंखे भर आई। नाम पठन के बाद अमर जवान स्तंभ के समक्ष परेड कर जवानों की शहादत को याद किया गया। शहीद जवानों को पुष्पांजलि देने के दौरान 8वीं बटालियन कमांडेंट बीपी राजभानु, पीटीएस एसपी गजेन्द्र सिंह, एएसपी राहुल देव, सीएसपी अमित पटेल, आरआई अरविंद साहू समेत शहीद जवानों के परिजन तथा अन्य पुलिस जवान बड़ी संख्या में शामिल थे।


अन्य पोस्ट