राजनांदगांव
रंगकर्मी चंद्राकर को कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
21-Oct-2023 4:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था लोकरंग के संस्थापक व रंगकर्मी दीपक चंद्राकर के निधन पर छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति सहित अंचल के लोक कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के अध्यक्ष आत्माराम कोशा ने बताया कि दीपक चंद्राकर पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका निधन रायपुर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुआ। उनके निधन को लोककला जगत की अपूरणीय क्षति हुई। चक्रधर कत्थक कला केन्द्र के डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा, लोक गायक महादेव हिरवानी, भोलाराम साहू, चतुर सिंग बजरंग, चैता डहरिया, दिनेश साहू, शेर सिंह गोडिया, मनहरन साहू, गोविंद साव, गोपी पटेल, शिवानी जंघेल, प्रतिमा परतेती, ग्वाला यादव आदि ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे