राजनांदगांव

डोंगरगढ़ विस के दावेदार जिपं सदस्य ने दिखाए थे सख्त तेवर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। डोंगरगढ़ विधानसभा से भाजपा से टिकट नहीं मिलने से खफा होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने आला नेताओं के दबाव में आकर नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात करने के बाद उन्होंने उनके तेवर ढ़ीले पड़ गए। नामांकन पत्र लेने के दौरान उन्होंने काफी शक्ति प्रदर्शन किया था। अपने प्रभाव वाले गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जरिये काफी ताकत दिखाई थी। माना जा रहा था कि श्यामकर स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से चुनावी मैदान में डटे रहेंगे।
बताया जा रहा है कि राजनीतिक रूप से पार्टी को नुकसान पहुंचाने के कारण उन पर दबाव बनाया गया। दिग्गज नेताओं ने समझाईश और नसीहत के बाद उन्होंने नाम वापस लेने का निर्णय लिया है। पार्टी को उम्मीद है कि वह अधिकृत प्रत्याशी विनोद खांडेकर के पक्ष में प्रचार शुरू करेंगे।