राजनांदगांव

नामांकन सर्वाधिक नांदगांव से, डोंगरगढ़-डोंगरगांव में 15-15 अभ्यर्थी
21-Oct-2023 12:59 PM
नामांकन सर्वाधिक नांदगांव से, डोंगरगढ़-डोंगरगांव में 15-15 अभ्यर्थी

  खुज्जी में सबसे कम 10 प्रत्याशी ने भरे पर्चे  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन अभ्यर्थियों की तादाद को लेकर स्थिति साफ हो गई है। सर्वाधिक राजनंादगांव विधानसभा से 41 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं डोंगरगढ़ और डोंगरगांव से क्रमश: 15-15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सबसे कम खुज्जी विधानसभा से महज 10 अभ्यर्थी ने पर्चे भरे हैं। इसके साथ ही राजनांदगांव जिले के चारो विधानसभा सीट में दिलचस्प मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जहां भाजपा से ताल ठोंक रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले गिरीश देवांगन को चुनाव मैदान में उतारा है। विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार रहे पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने  कांग्रेस से बगावत कर पर्चा भरा है। उनके चुनावी मैदान में रहने से इस विधानसभा में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन सकती है। डोंगरगढ़ विधानसभा में भी त्रिकोणीय संघर्ष होने की संभावना है। पूर्व विधायक विनोद खांडेकर भाजपा से और हर्षिता स्वामी बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर आमने-सामने हैं। डोंगरगढ़ विधानसभा टिकट के तगड़े दावेदार रहे भाजपा के जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने निर्दलीय प्रत्याशी की हैसियत से पर्चा भरा है। श्यामकर के नामांकन दाखिल करने से यहां भी त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।  

बताया जा रहा है कि बागियों को भी मनाने की कोशिश की जा रही है। 23 अक्टूबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। नामांकन दाखिल के आखिरी दिन  होने के कारण अलग-अलग विधानसभा से दावेदार सामने आए। कुल मिलाकर चारो विधानसभा में 81 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है।  बाक्स में ... मोहला-मानपुर में कुल 11 अभ्यर्थी मोहला-मानपुर विधानसभा के अंतर्गत नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन शुक्रवार को 8 अभ्यर्थियों द्वारा पर्चा दाखिल किया गया।

कुल मिलाकर इस सीट से 11 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। जिसमें गोंगपा से राजेन्द्र उसारे, कांग्रेस से इंद्रशाह मंडावी, भाजपा से संजीव शाह, हमर राज पार्टी से युवराज नेताम, आम्बेडकराईज्ड पार्टी से सियाराम नुरेटी, जनता कांग्रेस पार्टी नागेश पुराम तथा कांग्रेस से ही विरेन्द्र मसिया तथा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ब्रम्हाराम मंडावी ने पत्र दाखिल किया है।  


अन्य पोस्ट