राजनांदगांव

दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें
20-Oct-2023 3:37 PM
दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर विधानसभा निर्वाचन कार्य संपन्न कराने मतदान दल क्रमांक 2 एवं 03 को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रेंगाकठेरा में प्रशिक्षण दिया गया। 

मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचकर दिए जा रहे प्रशिक्षण का मुआयना किया। कलेक्टर ने मतदान अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य के संचालन के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि कई बार हम ओवर कॉन्फिडेंस में रहते हैं, यह सोचते हैं कि यह कार्य सहज और सरल है, किंतु जब हम वह कार्य को प्रैक्टिकल तौर पर करते हैं, तब कार्य की गंभीरता समझ में आती है। 

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी विषय पर जानकारी दी जा रही है, उसे भली-भांती अवलोकन करें और गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए बिना तनाव के स्वस्फुर्त होकर कार्य किया जाना आवश्यक है। मतदान अधिकारियों से कहा की निर्वाचन कार्य बेहद संवेदनशील और जिम्मेदारी से भरा कार्य है। निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विषय की बारीकियों से रूबरू होना अति आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि हम लोकतंत्र की महापर्व में अपनी सहभागिता देने जा रहे हैं। इसके लिए खुद को सहज रखें और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते निर्वाचन कार्य को निर्विघ्न और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर को विधानसभा मोहला मानपुर के लिए मतदान संपन्न होगा। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान दल 01 और मतदान दल 02 को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों के रेंडोमाइजेशन के उपरांत प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। मतदान अधिकारियों को ईवीएम/वीवीपैट मशीन, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के संचालन की बारीकियों की बिंदुवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों द्वारा पूछे गये जिज्ञासा और शंकाओं का समाधान भी किया। 

मतदान अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन का पालन करने निर्देशित किया गया है। जिससे निर्विघ्न रूप से चुनाव सम्पन्न हो सकें। प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी केके बंजारे, मास्टर ट्रेनर, सभी मतदान अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट