राजनांदगांव

स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से समर्थकों संग किया नामांकन जमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में शुक्रवार को पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन दाखिल किया।
डाकलिया ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट के लिए दावा किया था, लेकिन पार्टी ने स्थानीय दावेदारों को दरकिनार कर गिरीश देवांगन को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस फैसले से कांग्रेस के भीतर नाराजगी उभरी है। डाकलिया उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के फैसले को लेकर दुखी थे। पिछले दिनों उन्होंने अपने समर्थकों और अलग-अलग वर्ग के प्रमुखों के संग निर्दलीय चुनाव लडऩे को लेकर सलाह-मशविरा किया।
बैठक में यह निचोड़ निकला कि उन्हें भाजपा और कांगे्रस के खिलाफ ताल ठोंकने चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। डाकलिया ने जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया। इससे पहले आज नामांकन दाखिल करने से पूर्व डाकलिया ने शहर की कुलदेवी मां शीतला के दर पर माथा टेका। इसके बाद समर्थकों के संग कलेक्टोरेट पहुंचे। उनके नामांकन दाखिल करने के बाद नाम वापसी को लेकर लोगों की निगाह रहेगी। इसके बाद चुनावी दंगल में उतरने वाले प्रत्याशियों की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।