राजनांदगांव

मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
20-Oct-2023 3:23 PM
मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

छात्राओं ने अभिभावकों को मतदान करने लिया पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

इसी क्रम में शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत छात्राओं द्वारा पोस्ट कार्ड अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के तहत जो छात्राएं अपने घर से दूर या पालकों से दूर हंै, उन्होंने पोस्टकार्ड के माध्यम से अपने अभिभावकों को मतदान करने पत्र लिया। पत्र में अभिभावकों को दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने कहा गया। छात्राओं द्वारा पोस्टकार्ड लेखन में घर से बाहर रहने वाले मतदाता को मतदान तिथि 7 नवंबर 2023 को मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, स्वीप प्रभारी अमरनाथ निषाद, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट