राजनांदगांव

युवाओं ने निकाली मशाल रैली
20-Oct-2023 3:23 PM
युवाओं ने निकाली मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर।
लोकतंत्र को मजबूत करने तथा विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने युवाओं द्वारा मशाल रैली निकाली गई। जागृति की यह मशाल उन क्षेत्रों तक पहुंची, जहां पहले मतदान का प्रतिशत कम था। यह रैली महेश नगर, कमला कॉलेज और कौरिनभाठा क्षेत्र के गली-गली में मतदान करने की दस्तक दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अमित कुमार के निर्देशन में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाओं को जागरूक किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में बुधवार को पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास महेश नगर के विद्यार्थियों द्वारा उत्साह से मशाल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली निकालते जनमानस को वोट की महत्ता व मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। मशाल रैली पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास महेश नगर से निकलकर कमला कॉलेज, कौरिनभाठा होते हुए महेश नगर स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में समाप्त हुई।

मशाल रैली में युवाओं ने हम सब ने ठाना है निष्पक्ष मतदान कराना है, शत प्रतिशत मतदान बनेगा राजनांदगांव का अभिमान, 7 नवंबर मतदान अवश्य करें, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता जागरूक मतदाता, वोट डालने जाएं अपना वोट काम में लाएं, वोट हमारा हैं अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, आओ मिलकर अलख जगाएं शत-प्रतिशत मतदान कराएं, चुनाव आयोग का है आव्हान सबको करना है मतदान, एक वोट से होता फैसला मतदाता का यही हौसला, मतदान हमारा अधिकार है इससे बनती सरकार है का नारा लगाते शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। छात्रावास में पहुंचकर युवाओं ने निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ लिया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रश्मि सिंह, सहायक संचालक आदिवासी विकास दीक्षा गुप्ता, सहायक परियोजना समन्वयक मनोज मरकाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट