राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों से अपने प्रचार अभियान की जोरदार शुरूआत की। ग्राम भेड़ीकला पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत हुआ, महिलाओं ने उन्हें मंगल तिलक लगाया। दीप जलाकर आरती उतारी तथा जीत का आशीर्वाद दिया। इसके बाद वे गायत्री मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर जनसंपर्क व विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान डॉ. रमन ने कहा कि पिछले पांच सालों से प्रदेश का विकास कार्य ठप्प पड़ा है। सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है, केन्द्र की मोदी सरकार ने प्रदेश के गरीबों के लिए 16 लाख आवासों की स्वीकृति की थी, किन्तु भूपेश बघेल ने 16 लाख आवासों में से 16 आवास भी नहीं बना सके। गरीबों के सिर से छत छीनने का पाप किया है। जिसकी सजा इस विधानसभा चुनाव में उन्हें भुगतनी होगी।