राजनांदगांव

पूर्व भाजपा विधायक के भाई डोंगरगढ़ से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी
20-Oct-2023 12:40 PM
पूर्व भाजपा विधायक के भाई डोंगरगढ़ से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी

  नांदगांव से शमसुल, मोहला-मानपुर से नागेश, खैरागढ़ से लक्की नेताम, डोंगरगांव से मुकेश व खुज्जी से विनोद होंगे उम्मीदवार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते एक सूची जारी की है। अविभाजित राजनंादगांव जिले के सभी छह सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। 

सूची में खास बात यह है कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से लोकनाथ भारती को प्रत्याशी घोषित किया गया है। लोकनाथ भाजपा के पूर्व विधायक रामजी भारती के भाई हैं। डोंगरगढ़ सीट से भाजपा से रामजी ने भी पुख्ता दावा किया था, लेकिन उनकी जगह पूर्व विधायक विनोद खांडेकर अधिकृत उम्मीदवार बनाए गए हैं। इससे परे रामजी भारती के भाई लोकनाथ भारती को जोगी कांग्रेस ने बेहतर उम्मीदवार मानते हुए टिकट दी है। 

अनुसूचित जाति बाहुल्य इस सीट पर काफी कश्मकश है। जातिगत समीकरण के तहत लोकनाथ को चुनाव मैदान में भेजा गया है।  इधर हाईप्रोफाइल नांदगांव विधानसभा से शमसुल आलम चुनाव मैदान में होंगे। इसी तरह डोंगरगांव से मुकेश साहू, खुज्जी से विनोद पुराम व मोहला-मानपुर से नागेश पुराम एवं खैरागढ़ से लक्की कुंवर नेताम को जोगी कांग्रेस ने उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। 


अन्य पोस्ट