राजनांदगांव

महिला जूनियर वेटलिफ्टरों ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
19-Oct-2023 4:03 PM
महिला जूनियर वेटलिफ्टरों ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। 13 से 15 अक्टूबर तक तीन दिवसीय 21वीं जूनियर महिला एवं पुरूष भारोत्तोलन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता बालोद के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।

स्पर्धा के संबंध में जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि जय भवानी व्यायाम शाला के खिलाड़ी एवं नगर के महिला-पुरूष जूनियर वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी महिला वेटलिफ्टिंग टीम 5 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्राऊंस मेडल देकर लगातार 11वीं बार जूनियर वर्ग में छग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जूनियर चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वहीं जूनियर वर्ग के महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी एकता बंजारे ने ऑल गु्रप में सबसे वजन उठाकर महिला जूनियर बेस्ट लिफ्टर ऑफ छग का खिताफ अपने नाम किया।

श्री आजमानी ने बताया कि तीन दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 150 जूनियर महिला एवं पुरूष वेटलिफ्टर एवं 30 कोच मैंनेजर एवं ऑफिशियल ने हिस्सा लिया।

 प्रतियोगिता में महिला वर्ग में मानसी यादव, दामिनी सिन्हा, एकता बंजारे, मुस्कान यादव व रिमझिम मैंगी प्रथम, साक्षी राजपूत, नेहा सोनकर व भूमि सिंग द्वितीय, अंशुल सोनवानी व मुस्कान साहू तृतीय स्थान पर रहे। वहीं पुरूष वर्ग में रितेश यादव प्रथम व मौलेश यादव तृतीय स्थान पर रहे। उक्त जानकारी अशोक श्रीवास ने दी।


अन्य पोस्ट