राजनांदगांव
बसंतपुर में 24 को भंडारा का आयोजन
19-Oct-2023 3:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। सार्वजनिक नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति बसंतपुर वार्ड नं. 46 क्लब चौक द्वारा आगामी 24 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष शेखर यादव, सचिव गोलू गुप्ता व महासचिव हेमंत बघेल ने बताया कि समिति द्वारा 71 वर्ष से माता रानी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। नवरात्र पर्व पर समिति द्वारा माता की सेवा की जाती है। इससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहता है। उन्होंने बताया कि नौ दिनों तक प्रतिमा पंडाल में शाम के समय जस मंडली के सदस्यों द्वारा जसगीत की प्रस्तुति दी जाती है। वहीं विजयादशमी पर्व के अवसर पर 24 अक्टूबर को भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने भंडारा में आमजनों से प्रसादी लेने का आह्वान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे